[मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट उमेश सिंह राजपूत]
[ख़ास रिपोर्ट] मध्य प्रदेश सरकार द्धारा सैलरी बड़ाने की योजना हो रही विफल सैलरी डबल करने के बाद भी घूंस खोरी बढ़ते ही जा रही है ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत बरकोड़ा तहसील गोहपारू अंतर्गत जिला शहडोल मध्य प्रदेश के सहायक सचिव दादूराम साहू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है ग्राम पंचायत बारकोड़ा में रोजगार सहायक द्वारा आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है तथा कोई भी शासकीय जनकल्याणी कार्य योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत लिए नहीं दिलवाया जाता तथा ग्राम पंचायत में आए हुए लोगों से अमर्यादित भाषा शैली में बात करता है जैसे आम जनमानस उसके नौकर हों इसी के चलते ग्राम पंचायत बरकोड़ा में आए दिन 181 में शिकायत होती रहती है।