मध्यप्रदेश

सहायक सचिव द्वारा रिश्वत लेने का मामला आया सामने

[मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट उमेश सिंह राजपूत]

[ख़ास रिपोर्ट] मध्य प्रदेश सरकार द्धारा सैलरी बड़ाने की योजना हो रही विफल सैलरी डबल करने के बाद भी घूंस खोरी बढ़ते ही जा रही है IMG 20240130 WA0017ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत बरकोड़ा तहसील गोहपारू अंतर्गत जिला शहडोल मध्य प्रदेश के सहायक सचिव दादूराम साहू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है IMG 20240130 WA0015ग्राम पंचायत बारकोड़ा में रोजगार सहायक द्वारा आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है तथा कोई भी शासकीय जनकल्याणी कार्य योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत लिए नहीं दिलवाया जाता तथा ग्राम पंचायत में आए हुए लोगों से अमर्यादित भाषा शैली में बात करता है जैसे आम जनमानस उसके नौकर हों इसी के चलते ग्राम पंचायत बरकोड़ा में आए दिन 181 में शिकायत होती रहती है।

Show More
Back to top button