हापुड़

सांसद ने सीएम के समक्ष उठाया हापुड मेरठ विकास का मुद्दा

[खास रिपोर्ट] मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर भेंट किया। इस दौरान उन्होंने मेरठ और हापुड़ से संबंधित कई विषयों के बारे में चर्चा की।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से हापुड़ के जिला न्यायालय के लिए धनराशि अवमुक्त किए जाने धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को मेरठ से हापुड़ जनपद में स्थानांतरित करने हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र के लिए आधुनिक सुविधाओं से संपन्न फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना किए जाने की मांग की। साथ ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराकर शीघ्र चालू किये जाने, मेरठ शहर में यातायात के निरंतर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कहा।

हवाई अड्डे के लिए जमीन के लिए धन आवंटित करने की मांग। सांसद ने मेरठ-गढ़ मार्ग से जागृति विहार विस्तार योजना होते हुए हापुड़ रोड तक तथा हापुड़ रोड से शताब्दी नगर वेदव्यासपुरी होते हुए दिल्ली रोड तक के मार्ग को आपस में जोड़े जाने, मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की स्थापना किए जाने तथा मेरठ में हवाई अड्डे की स्थापना किए जाने के लिए आवश्यक जमीन के अधिग्रहण करने के लिए अपेक्षित धन आवंटित करने की मांग की।

सीएम ने शीघ्र ही समाधान कराने का दिया आश्वासन। सांसद ने मुख्यमंत्री से मेरठ तथा हापुड़ की विभिन्न सड़कों का निर्माण मरम्मत किये जाने ग्राम अयादनगर असरा व छपकौली में काली नदी के पल का निर्माण किये जाने ग्राम लालपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल को उच्चीकृत किए जाने ग्राम नूरपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन निर्माण हेतु धन आवंटन किए जाने तथा ग्राम हिमांयुपुर सांवी में राजकीय इंटर कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु शेष धनराशि अवमुक्त किए जाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को सुना तथा शीघ्र ही इन पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button