
[HAPUR] हापुड़ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृव में जनपद के कई इलाकों में साइलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली मोटरसाईकिलों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाखा छोड़ने वाली मोटरसाईकिलों के साईलेंसर निकलवाए गये तथा निकलवाये गये साईलेंसरों को पुलिस लाईन में सड़क पर रखवाकर रोड़ रोलर के माध्यम से कुचल दिया गया।