
[खास रिपोर्ट] घर में मौजूद सिलेंडर के लीकेज होने पर क्या करें, ये समझ नहीं आता है अगर समय रहते इसको ठीक नहीं किया गया, तो ये दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। सिलेंडर कंपनियां द्वारा इस पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं मिलता है।
लेकिन अब आप भारत सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर के जरिए गैस सिलेंडर से जुड़ी हुई परेशानी को दूर कर सकते हैं। गैस उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारत सरकार ने एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं। इमरजेंसी नंबर 1906 पर काॅल करने पर शिकायत दर्ज की जाएगी। दो घंटे में मेकैनिक घर आएगा और समस्या दूर कर देगा।