[Uttar Pradesh] अलीगढ़ में सोमवार से भाजपा ने हिंदू गौरव दिवस मनाने की शुरूआत की। पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को अब हर वर्ष हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उन्हें हर साल नमन किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दिग्गज अलीगढ़ आए और बाबूजी को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी की प्रथम पुण्यतिथि पर डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान का नाम बाबूजी कल्याण सिंह के नाम करने का काम किया था। अब पीएम मोदी की प्रेरणा से बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कालेज का नाम भी बाबूजी के नाम पर होगा। उन्होंने घोषणा की कि अगले सत्र से इसमें प्रवेश शुरू हो जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को मंच पर देश प्रदेश से राजनेताओं का जमावड़ा रहा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य, मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह, मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह, मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन डॉ अरूण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी), राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजय लक्ष्मी गौतम, राजस्व राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकी, केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीएल वर्मा, अध्यक्ष श्रम एवं सेवायोजन ठा. रघुराज सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, सांसद सतीश गौतम, सांसद हाथरस राजवीर सिंह दिलेर, साक्षी महाराज, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, ठा. श्यौराज सिंह समेत केंद्र और राज्य के विभिन्न मंत्री व जनप्रतनिधि मौजूद रहे।