हापुड़

सीओ गढ़मुक्तेस्वर ने बचाई देवता बनकर मेले में आए श्रद्धालु की जान

[UP] जनपद हापुड़ के तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेस्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के लिऐ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कुछ लापरवाह ऐसे है जो मना करने के बाद भी पक्के घात की जगह गहरे और कच्चे घात पर जाकर स्नान कर रहे हैं गढ़ गंगा मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक श्रद्धालु स्नान करते वक्त डुबाओ पानी में चला गया।IMG 20221101 153159मौके पर ही सीओ गढ़मुक्तेस्वर स्तुति सिंह ने श्रद्धालु को डूबते हुऐ देखा तो सीओ ने बीना किसी देरी के साथ मेले में तैनात पुलिस और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर डूबते हुऐ श्रद्धालु की जान बचा ली। उसके बाद श्रद्धालु के परिजन ने राहत की सांस ली। उसी दौरान पुलिस ने माइक में अनाउंसमेंट करते हुए श्रद्धालुओं को कच्चे घाट में स्नान ना करने की सख्त चेतावनी दी।

Show More

Related Articles

Back to top button