
[UP] जनपद हापुड़ के तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेस्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के लिऐ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कुछ लापरवाह ऐसे है जो मना करने के बाद भी पक्के घात की जगह गहरे और कच्चे घात पर जाकर स्नान कर रहे हैं गढ़ गंगा मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक श्रद्धालु स्नान करते वक्त डुबाओ पानी में चला गया।मौके पर ही सीओ गढ़मुक्तेस्वर स्तुति सिंह ने श्रद्धालु को डूबते हुऐ देखा तो सीओ ने बीना किसी देरी के साथ मेले में तैनात पुलिस और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर डूबते हुऐ श्रद्धालु की जान बचा ली। उसके बाद श्रद्धालु के परिजन ने राहत की सांस ली। उसी दौरान पुलिस ने माइक में अनाउंसमेंट करते हुए श्रद्धालुओं को कच्चे घाट में स्नान ना करने की सख्त चेतावनी दी।