
[HAPUR] पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की गई।
पुलिस कर्मचारियों के कर्मसेवानिवृत्त होने पर शनिवार को हापुड़ रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा व ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी आशुतोष की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को विदाई दी गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक व ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक अच्छे कर्मचारी की पहचान उसके अच्छी छवि से होती है। जीवन में जो भी दायित्व मिले उसका ईमानदारी से निर्वहन करना कार्य के प्रति श्रद्धा रखने के बराबर है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को उसके गुणों, उसके अच्छे विचारों व अच्छे व्यवहारों से पहचाना जाता है।