राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

सैफी संघर्ष समिति सैफी निकाह मिन सुन्नति की तरफ से नि:शुल्क आँखो का कैंप लगाया।

मुरादाबाद। रविवार 16 अक्टूबर 2022 को जनपद मुरादाबाद के सम्भल क्षेत्र में ग्राम महमूदपुर माफी में जनाब मरहूम जरीफ अहमद सैफी साहब के मकान पर सैफी संघर्ष समिति पंजिकृत व सैफी निकाह मिन सुन्नति गुरु की जानिब से CL Gupta Institute के डाँक्टरों द्वारा आँखो की जाँच के निःशुल्क जाँच के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के उत्तर प्रदेशIMG 20221016 WA0111 copy 640x400 महासचिव हाजी शमीम आलम सैफी, उत्तर प्रदेश सलाहकार मंत्री जनाब मौo हनीफ सैफी एडवोकेट, जिला सयोंजक कारी मौo फुरकान, जिला सम्भल मिडिया प्रभारी नजमुल हसन सैफी व सैफी निकाह मिन सुन्नती व मुस्लिम रिशते ग्रुप के रास्ट्रीये सयंयोजक जनाब मौo अख्तर सैफी मुरादाबाद व बरिष्ठ समाज सेवी जबाब मौo फुरकान सैफी एडवोकेट व जनाब बाबर मुख्तार सैफीIMG 20221016 WA0113 copy 640x400 एडवोकेट मुरादाबाद मौजूद रहे। कैंप में करीब 95 मरीजों की आँखों की जाँच की गई और 30 मरीजों को चश्मा भी देने को कहा राष्टीय अध्यक्ष हसीन सैफी ने बताया कि हमारी संस्था और अन्य प्रदेश मे कैम्प लगा रही हैं।कैम्प में मुख्य सहयोग,नगर पंचायत महमूदपुर माफी चैयरमैन प्रत्यासी जनाब हाजी अमीर हुसैन सैफी एडवोकेट का रहा मौo हनीफ सैफी एडवोकेट, उत्तर प्रदेश सलाहकार मंत्री सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत।

Show More

Related Articles

Back to top button