
[खास रिपोर्ट] मेरठ में सोफिया स्कूल की 8 छात्राओं का बास्केट बॉल नेशनल टीम में चयन हुआ है। इससे पहले छात्राओं ने सीआईएससीई की यूपी एंड यूके की बास्केट बॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। स्कूल की प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। सीआईएससीई की बालिकाओं की स्टेट बास्केट बॉल चैम्पियनशिप का आयोजन कानपुर में किया गया। जो 17 से 20 अगस्त तक हुआ।
मेरठ जोन की टीम ने अंडर 14 कैटेगरी में लीग मैचों में सफलता के बाद सेमीफाइनल में उत्तराखंड जैसी मजबूत टीम को 27/8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में आगरा से मैच हुआ। जिसमें रजत पदक प्राप्त किया और अंडर 19 वर्ग की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सभी जोन की टीमों में अनेक स्कूलों से खिलाड़ी एकत्रित होकर एक टीम बनती है। मेरठ जोन से अधिकतर खिलाड़ी सोफिया गर्ल्स स्कूल से संबंधित है। मेरठ पहुंचने पर सोफिया स्कूल के प्रांगण में स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मीना, सुप्रियर सिस्टर सीमा, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मोनिका,सिस्टर एलसी व सिस्टर मारिया ने खिलाड़ियों और कोच अदन मिर्ज़ा व जुली सिंह का भव्य स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। सीआईएससीई के नेशनल चैंपियनशिप ट्रॉफी जो तमिल नाडु में अक्टूबर माह में खेली जाएगी। उसमे 8 खिलाड़ियों सोफिया स्कूल से चुने गए है।
इस दौरान जिला बास्केट बॉल एसोसिएशन, मेरठ के सचिव मिर्ज़ा शहबाज बैग, सह सचिव अंकुर पंवार, जीत सिंह धामी, संजय सिरोही ने सभी खिलाड़ियों को जीत की मुबारकबाद दी और भारतीय बास्केट बॉल टीम के पूर्व कोच अमरजीत सिंह ने टीम की प्रशंसा करते हुए बताया की एक ही स्कूल के 8 बच्चों का नेशनल में चयन होना अत्यंत गर्व का विषय है।
इनका हुआ चयन। अंडर-14 में तनिष्का सिंह, आयुषी, दिया खन्ना, सौम्या बाना, अनन्या सिंह और अंडर-19 में वानी गौर, जिया जैन व प्रियांशी का नेशनल के लिए चयन हुआ।