खास रिपोर्टहापुड़

हत्या साहित लूट की गुत्थी 12 घण्टे में सुलझी

[HAPUR खास रिपोर्ट] हापुड़ में दंपति के साथ लूट की घटना फर्जी निकली। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मामले का 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। मृतका के पति ने ही अवैध संबंधों के चलते प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। हत्यारोपी पति ने हत्या की घटना को छुपाने के लिए फर्जी लूट की साजिश रची थी। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका की तलाश कर रही है।

शुक्रवार रात को मोदीनगर के आनंद विहार निवासी विकास शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि निजामपुर कट के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसके और पत्नी सोनिया के साथ लूटकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी मुकेश कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय और एसओजी टीम को घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मृतका के पति विकास से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह एक दवा कंपनी में कार्यरत है। जहां एक लड़की उसके अधीन काम करती है। जिससे वह प्यार करता है। इस बात का उसकी पत्नी सोनिया शर्मा विरोध करती थी। कई बार पत्नी से इसको लेकर विवाद भी हुआ। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए विकास शर्मा ने योजना बनाई। कार से पत्नी को मायके मोहल्ला आर्य नगर हापुड़ ले जाने के लिए बैठा लिया। रास्ते में विकास ने नी प्रेमिका को भी बैठा लिया। मौका पाकर दोनों ने सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों के लूट के बाद सोनिया की हत्या करने की सूचना पुलिस को दे दी।

घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी बरामद।

Show More

Related Articles

Back to top button