हापुड़

हत्या साहित लूट की गुत्थी पिलखुवा पुलिस ने सुलझाई।

Hapur। जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में 5 अक्टूबर 2022 को पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली पिलखुवा क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसमे उच्चाधिकारियों और पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार थाना पिलखुवा पुलिस ने टीम गठित करते हुऐ मामले की जांच पड़ताल में लग गई जिसमे पुलिस की छान बीन के बाद मृतक की पहचान जयभगवान निवासी रोहिणी दिल्ली के रूप में हुई थी।IMG20221029162814 copy 640x400

पिलखुवा पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले 1 महिला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार किया।IMG20221029162059 copy 640x400

आरोपियों से पूछताछ। दोनो आरोपियों ने बताया वो दोनो सगे भाई बहन है जिन्होंने 5 अक्टूबर 2022 की रात जयभगवान दिल्ली से एक्सेंट गाड़ी को बुक किया जिसमे आरोपियों ने ड्राइवर जयभगवान से बताया कि मेरी बहन की तबीयत खराब है आप हम दोनो को मुरादाबाद जाना है ड्राइवर जयभगवान तैयार हो गया और दोनो भाई बहन को बिठा कर मुरादाबाद की तरफ लेकर चलIMG20221029162059 copy 640x400 1 दिया आरोपियों ने रोड पर चलते हुऐ मौका देखकर ड्राइवर जयभगवान के गले में चुनरी डाल कर जयभगवान का गला घोट दिया और आरोपी ने ड्राइवर के सिर पर स्टील के कड़े सर पर मारते हुऐ मौत के घात उतार दिया और जयभगवान का शव थाना पिलखुवा क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया फिर दोनों आरोपियो ने पिलखुवा क्षेत्र के ही पेट्रोल पम्प से लूटी हुई कार में पेट्रोल लिया।

घटना के दिन से ही पिलखुवा पुलिस द्वारा कारवाई करते हुऐ लूट के दोनों आरोपियों को सफल अनावरण करते हुऐ शुक्रवार की देर रात्री एनएच 9 पर ग्राम कांवी को जाने वाले रास्ते के पास से तरुण शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम कांवी थाना पिलखुवा व राजबाला उर्फ रिया पुत्री हुकुम सिह निवासी गूंगा नंगला थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को घेरा बन्दी करते हुऐ गिरफ़्तार कर लिया।

दोनो आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक्सेंट कार और घटना में प्रयुक्त कडा 02 मोबाइल फोन और मृतक जयभगवान का एक एटीएम कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस व हेल्थ इंश्योरेन्स बरामद हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button