मेरठ

हरियाणा नूह में हिंसा के बाद पश्चिमी यूपी के जिले मेरठ में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया

[Meerut] हरियाणा नूह में हिंसा के बाद पश्चिमी यूपी के जिले मेरठ में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस पूरे अलर्ट मोड है। मेरठ वेस्ट यूपी का बेहद संवेदनशील जिला है। पहले भी यहां माहौल खराब हो चुका है। ऐसे में नूह, गुरुग्राम हिंसा की आंच मेरठ तक न पहुंचे इसके लिए पुलिस, प्रशासन की तैयारी पूरी है।

क्यूआरटी लगाई गई है वहीं पुलिस की टीमें गश्त भी कर रही हैं। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मेरठ संवेदनशील जिला है। यहां पुलिस पहले से ही अलर्ट और संवेदनशील है। घटना को देखते हुए कई स्थानों पर क्यूआरटी लगाई है। बुधवार को आज कुछ संगठनों ने नूह हिंसा के खिलाफ ज्ञापन दिया है उनका ज्ञापन लिया है। सभी सीओ, इंस्पेक्टर शहर और देहात में राउंड लगा रहे हैं।

क्यूआरटी टीमें भी अलर्ट हैं। सरधना, मवाना और शहर में तीन जगह कुछ दलों ने ज्ञापन दिया है वो ले लिया है। सोशल मीडिया सेल भी निगरानी रखे हुए है। कोई भी अफवाह फैलाने का काम करेगा तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button