
Amjad Hapur । जनपद हापुड़ के दिवान पब्लिक स्कूल एसपी महोदय दीपक भूकर ने दीप प्रज्वलित कर यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारंभ किया। इसी बीच यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यातायात माह मंगलवार से शुरू हो रहा है इसी बीच हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने दिवान पब्लिक स्कूल से शुभारंभ किया। एसपी महोदय ने स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए कहा कि जीवन में यातायात नियमों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे को भी सुरक्षित रख पाएंगे जीवन की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाए हेलमेट पहनने नशा करके वाहन न चलाने और वाहन की स्पीड नियंत्रण में रखेंने की शपथ दिलाई दिवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वाहन चलाते समय चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का बीमा जरूर होना चाहिए। कहा कि नियमों का पालन कर हादसों को बहुत कम
किया जा सकता है। इसी बीच नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात पिलखुवा महोदय तथा मनु ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य यातायात से सम्बन्धित पुलिसकर्मी और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।