हापुड़

हरी झंडी दिखाकर एसपी महोदय ने की यातायात माह की शुरुआत।

Amjad Hapur । जनपद हापुड़ के दिवान पब्लिक स्कूल एसपी महोदय दीपक भूकर ने दीप प्रज्वलित कर यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारंभ किया। इसी बीच यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।IMG 20221101 WA0033

यातायात माह मंगलवार से शुरू हो रहा है इसी बीच हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने दिवान पब्लिक स्कूल से शुभारंभ किया। एसपी महोदय ने स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यातायात नियमों का हमेशा पालन करनाIMG 20221101 WA0036 चाहिए कहा कि जीवन में यातायात नियमों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे को भी सुरक्षित रख पाएंगे जीवन की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाए हेलमेट पहनने नशा करके वाहन न चलाने और वाहन की स्पीड नियंत्रण में रखेंने की शपथ दिलाई दिवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।IMG 20221101 WA0037श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वाहन चलाते समय चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का बीमा जरूर होना चाहिए। कहा कि नियमों का पालन कर हादसों को बहुत कमIMG 20221101 WA0039 किया जा सकता है। इसी बीच नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात पिलखुवा महोदय तथा मनु ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य यातायात से सम्बन्धित पुलिसकर्मी और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button