
हापुड़: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने किया। प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर की ओर से आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में गोंडा के जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो और सतत विकास लक्ष्य के नौ थीमो पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए दिवाली बाद मिशन मोड में कार्य शुरू करने के लिए कहा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि सतत विकास के नौ लक्ष्यों स्वच्छ गांव, गरीबी मुक्त गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवम हरित गांव, आत्म निर्भर वुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित व न्याय संगत गांव, सुशासन वाला गांव और महिला हितेषी गांव की चर्चा की। उन्होंने ग्राम स्तर पर इसके लिए कार्य योजना दिवाली से पहले बनाने के लिए कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायतों में नौ थीमों पर अच्छा कार्य होगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा रोहित भारती ने 17 सतत विकास लक्ष्यों पर प्रतिभागियों के साथ विस्तार से चर्चा की। पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्राज सिंह, आशुतोष शर्मा, अंकित भड़ाना, हरकिरत सिंह, मुनीबुर रहमान, गोपाल राय , सददाम हुसैन ने प्रशिक्षण दिया। हरकिरत सिंह ने नौ ग्रुप बनाकर नौ थीमो पर अभ्यास कराया। अभ्यास से ग्राम पंचायतों में नौ थीम पर कार्य करने में आसानी होगी।