खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

हापुड़: अन्तर्जनपदीय चोरों को एसओजी और बाबूगढ़ पुलिस ने पकड़ा

हापुड। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों कोIMG20221018135343 copy 640x400 थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बछलौता अण्डरपास के पास से अन्तर्जनपदीय शातिर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अन्तर्जनपदीय शातिर चारों ने बताया

चोरों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में मकानों की रैकी कर रात्रि में पूरी योजना के साथ उन घरों में चोरी करते थे। दिनांक 08.10.022 को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में ग्रीन व्यू अपार्टमैन्ट के फ्लैट नं0 201 से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी जिसमें हमें काफी ज्वैलरी व रुपये मिले थे जिससे से हमें 01-01 लाख रुपये मिले थे। इसकेIMG20221018135309 copy 640x400 अतिरिक्त दिनांक 1819.08.22 की रात्रि में हम दोनों ने ग्राम असौडा थाना हापुड देहात के एक मकान में चोरी की थी, बरामद 02 जोडी पाजेब व 5,500 रूपये उसी चोरी के हैं तथा दिनांक 30.08.22 को हम दोनों ने ही मिलकर ग्राम रसूलपुर व अल्लीपुर के घरों में चोरी की थी जिसमें हमें काफी ज्वैलरी व रुपये मिले थे जिसमें से हमारे पास यह अंगूठी, मंगलसूत्र व 20,000 रुपये बचे हैं। शातिर चोरों पर गाजियाबाद  लखनऊ  गौतमबुद्धनगर  मेरठ व हापुड आदि जनपदों में चोरी गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित लगभग ढाई दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं

दोनो चोरों की पहचान इस प्रकार हुईं है।

1. मुर्सलिन उर्फ छोटे पुत्र फैयाज निवासी जाकिर कॉलोनी धौलाना हापुड़

2. मैनुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी हुमायूं नगर थाना खरखोदा जनपद मेरठ

अन्तर्जनपदीय शातिर चारों के कब्जे से।

1. 02 लाख रुपये नकदी।

2. एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु व 20,000 नकदी रुपये।

3. 02 जोडी पाजेब सफेद धातु व 5,500 रुपये नकदी।

4. 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

Show More

Related Articles

Back to top button