
जनपद हापुड़ के एसपी महोदय ने बृहस्पतिवार को जनपद के कपूरपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ ही महिला हेल्प डेस्क मालखाना रसोई घर बैरेक कार्यालय के अभिलेखों रजिस्टर आदि को पूर्ण विराम से चेक किया साथ ही थाने में चल रहे निर्माण कार्य भी निरक्षण करते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।