
[खास रिपोर्ट] हापुड़ में भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अभिषेक वर्मा को जिले का एसपी बनाया गया है। जबकि हापुड़ एसपी दीपक भूकर को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। अभिषेक वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
उनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में उच्च पद पर कार्यरत हैं। महिला सुरक्षा और उनसे जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता होगी। अपराधियों के विरुद्ध जारी विशेष पुलिस अभियान को भी प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहन चेकिंग में सख्ती की जाएगी।
गांव और गली-गली में नागरिकों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस का आचरण सुधारने की कोशिश की जाएगी। उन्हें ट्रेंड किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को बताया जाएगा कि जनता आपकी मित्र है,उनके प्रति अच्छा व्यवहार करें। पुलिस के अच्छे व्यवहार से कई समस्याएं आसानी से हल हो सकती है।
प्रशासनिक फेरबदल बड़ी तादाद में कुछ इस प्रकार।
संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने,
इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए,
अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान,
सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने,
केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए,
दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट,
सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने,
राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली,
हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ बने,
अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय बनाए गए,
अनिरूद्ध कुमार एसपी ग्रामीण मेरठ बनाए गए,
कमलेश दीक्षित डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध,
बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कानपुर देहात बने,
संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने
प्राची सिंह श्रावस्ती की एसपी बनीं,
गणेश प्रसाद साहा एसपी लखीमपुर बने
सौरभ दीक्षित एसपी कासगंज बनाए गए,
संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए,
विनोद कुमार एसपी मैनपुरी बनाए गए,
इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए,
अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान,
सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने,
केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए,
दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट,
सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने,
राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली,
हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ बने,
अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय बनाए गए,
अनिरुद्ध कुमार एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन,
विनीत जायसवाल प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय,
जय प्रकाश सिंह प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय,
IPS सुनीति प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय,
रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद बनाए गए ।