हापुड़

हापुड़ की आंच पहुंची बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में उठाए बड़े कदम

[Uttar Pradesh] हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई पुलिस की मारपीट के बाद प्रदेशभर में वकील आक्रोशित हैं। बुधवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कार्य का बहिष्कार किया गया। इसके अलावा वकीलों ने बुलंदशहर से हापुड़ तक का मार्च किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पुलिस कर्मियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाए।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हापुड़ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर नहीं हुई तो लड़ाई लंबी चलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसककर्मी जेल नहीं भेजे गए तो हम डीएम-एसपी के साथ ग्रह सचिव और सरकार का पुतला फूंकेंगे। न्याय होने तक यूपी की अदालतों में कामकाज ठप रहेगा।

महिला अधिवक्ताओं के साथ भी हुई बर्बरता। अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने कहा कि पुलिस ने हमारी महिला अधिवक्ताओं के साथ भी बर्बरता की है। यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ बुलंदशहर के खुर्जा के मूल निवासी हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ के साथ हुई बर्बरता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर उतर जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button