
[UP] हापुड़ नगर निकाय चुनाव के लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को जिला प्रशासन ने वार्डों के आरक्षण का संशोधित प्रस्ताव भेजा था। इसमें हापुड़ नगर पालिका परिषद के 41 वार्डों में आठ वार्डो को अनुसूचित जाति, चार अनुसूचित जाति महिला, छह पिछड़ा वर्ग, तीन पिछड़ा वर्ग महिला और सात वार्डो को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वार्डों का आरक्षण बदलने से कई साल से अपने वार्ड में कब्जा जमाए बैठे सभासदों की इस बार हसरते अधूरी रह जाएगी।
अनुसूचित जाति के वार्डों को किया गया अनारक्षित। कि हापुड़़ जनपद में तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत है। सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत में 101 वार्ड है। नगर पालिकाओं और नगर पंचायत ने बजट के हिसाब से सभी वार्डों का आरक्षण तैयार किया। इस आरक्षण रिपोर्ट को जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा गया। शासन को भेजे आरक्षण के प्रस्ताव में कई सीटों को इधर से उधर किया गया है। ऐसे कई वार्ड है, जहां सामान्य जाति का दबदबा है, ऐसे वार्डों को अनुसूचित जाति में डाला गया है। जबकि अनुसूचित जाति के वार्डों को अनारक्षित किया गया हैं।
जल्द आरक्षण सूची आने का दावा। इससे कई दावेदारों का समीकरण पूरी तरह बदल गया हैं। अब दावेदार अपना कब्जा कायम रखने के लिए दूसरी जाति के दावेदारों को सामने ला रहे है। जबकि आपत्ति लगाने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि सभासद बनने की हसरतों को पूरा किया जा सकें। हालांकि अंतिम मुहर शासन से जारी आरक्षण सूची के बाद ही लगेंगी। अफसरों का दावा है कि जल्द आरक्षण सूची सामने आ सकती है।