
[HAPUR] यातायात माह के मद्देनजर हापुड ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मनु चौधरी अपने स्टाफ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चालक बनवारी लाल, कांस्टेबल अमित भास्कर,अजय कुमार के साथ शहर के मुख्य चौराहे पर वाहनों की लगातार सघन चेकिंग कर रही हैं। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कई वाहनों के चालान काटे एवं कई वाहन स्वामीयों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा। और कहा कि दुपहिया वाहन वाले हेलमेट जरूर लगाएं व चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। यातायात के नियमों को अनदेखा करने पर वाहन चालकों को भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें। मेरठ रोड स्थित गुरूद्वारे पर ट्रैफिक इंचार्ज की गाड़ी खड़ी देख कई वाहन स्वामी अपना रास्ता बदलते नजर आए।