खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

हापुड़ देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 5 शातिर चोरों को दबोचा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना देहात पुलिस ने अल्प समय में सफल अनावरण करते हुऐ 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया जो बन्द मकानों के ताले तोड़कर चोरी किया करते थे जिनके कब्जे से चोरी का जनरेटर व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी एवं एक अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 अवैध चाकू बरामद हुए है पांचों शातिर चोरों को चोरी करते हुऐ दोयमी फाटक के करीब से गिरफ्तार किया है।

शातिर चोरों का नाम व पता

1. भूपेन्द्र पुत्र अतर सिह निवासी मौ० भगवानपुरी जनपद हापुड।

2. गोलू पुत्र सुनील अहेरिया निवासी मौ0 पन्नापुरी हापुड़ ।

3. ऋतिक पुत्र सुरेश शर्मा निवासी मौ० भगवानपुरी हापुड ।

4. संजय पुत्र सतपाल सिह निवासी मौo भगवानपुरी हापुड़

5. मोनू पुत्र देवीशरण शर्मा निवासी मौ० न्यू पन्नापुरी हापुड़।

Show More

Related Articles

Back to top button