हापुड़

हापुड़ निकाय चुनाव को लेकर आईजी ने अफसरों को दिए सुरक्षा के टिप्स

[UP] हापुड़ में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। तीन पालिका और एक नगर पंचायत के चुनाव के मद्देनजर आईजी ने पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर वृहद प्लान तैयार किया है। अफसरों को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन हेतु निर्देश दिए गए हैं।

कानून व्यवस्था की बैठक में देर शाम को पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी अधिकारी तैयार रहे।IMG 20221111 WA0016

जिलेभर में कानून व्यवस्था बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी हैं। इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाना होगा। चुनाव को लेकर सभी अधिकारी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखे। जिन लोगों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है, उन्हें जिले में प्रवेश न करने दें। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारा कर्तव्य है।IMG 20221111 WA0015

थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहे अलर्ट

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहे। निरोधात्मक कार्रवाई लगातार होती रही। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद का निस्तारण, आपसी रंजिश अपराध रोकथाम विवेचना निस्तारण पर अंकुश लगाने पर पाबंदी की कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button