
(Nizamuddin Saifi) जनपद हापुड़ एसपी मोहदय द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस मंगलवार की देर रात हापुड़ मोदीनगर रोड पर करीब रात 11.35 पे चेकिंग कर रही थीं तो सामने से दो अभियुक्त बिना नम्बर की बाइक स्प्लेंडर पर आते हुए दिखाई दिए उनको रोकने के लिया सिंगल दीया लेकिन वो अफरा तफरी में भागने लगे और हापुड़ पुलिस के रोकने पर देशी तमंचे से फायरिंग करने लगे। हापुड़ पुलिस की जवाबी कारवाई में एक बदमाश को गोली लग गई जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और दूसरा बदमाश भगाने में कामयाब रहा बताया जा रहा। घायल अंतर्राज्यीय बदमाश दीपक पुत्र लाल बहादुर नि0 बी 540 जीवन कैम्प गोविन्दपुरी दिल्ली का निवाशी है जिसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, और अन्य विभिन्न जनपद से लूट/गैंगस्टर एक्ट/चोरी/आर्म्स एक्ट करीब 129 मुकदमें पंजीकृत हैं घायल बदमाश को उपचार के लिऐ जिला अस्पताल भेज दिया गया है और हापुड़ नगर कोतवाली में अंतर्राज्यीय बदमाश दीपक पुत्र लाल बहादुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।