खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

हापुड़ पुलिस ने निभाया खाकी वर्दी का फर्ज

जनपद हापुड़ के थाना प्रभारी निरीक्षक कपूरपुर श्री सुरेन्द्र सिंह का मानवीय कार्य।

02 व्यक्ति किसी कार्य से जनपद बुलंदशहर से मुरादनगर गाजियाबाद जा रहे थे तभी अचानक हाईवे फ़्लाई ओवर सुनसान जगह पर इनकी गाड़ी खराब हो गई थी जिसको लेकर काफी चिंतित भयभीत थे तभी वहां से रात्रि गस्त के दौरान गुजर रहेIMG 20221022 WA0080 प्रभारी निरीक्षक कपूरपुर श्री सुरेन्द्र सिंह  ने रुककर उनकी समस्या पूछी तथा गाड़ी स्टार्ट न होने पर अपनी थाना मोबाइल से गाड़ी पिकअप को बांधकर मिस्त्री की दुकान पर ले गए।

मिस्त्री दुकान पर न मिलने पर पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं मिस्त्री के घर से बुलाकर* गाड़ी को ठीक कराया गया तथा गाड़ी ठीक होने के उपरांत सकुशल उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button