राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

हापुड़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगो व वाहन की सघन चेकिंग की।

हापुड़ पुलिस ने सोमवार को एसपी महोदय हापुड़ के निर्देशन में जनपद हापुड़ के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाप्रभारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों केIMG 20221017 WA0075 अंतर्गत बैंको बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगो व वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान पेट्रोल पम्प व सार्वजनिक संस्थानों दुकानों के अन्दर बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कीIMG 20221017 WA0070 गई एवं बिना वजह बाइको पर घूम रहे व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई व साथ ही तीन सवारी व संदिग्ध नवयुवकों को चेक किया गया और साथ ही रोक जाने वाले व्यक्तियों को निर्देश दिए कोई भीIMG 20221017 WA0077 संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु आपको प्रतीत होती हैं तो तत्काल सुरक्षा कर्मी 112 नम्बर पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर कॉलIMG 20221017 WA0078 करके पुलिस को सूचित करें असामाजिक तत्वों से सावधान रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button