राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

हापुड़ पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए एसपी महोदय ने परेड की सलामी ली

हापुड़ रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की एसपी महोदय दीपक भूकर ने सलामी ली इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने पीआरवी वाहनों सहित पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के लिए आरआई को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । तथा परेड ड्रिल,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।IMG 20221014 WA0010

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार सुबह रिजर्व हापुड़ पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उनके द्वारा परेड ग्राउंड पहुंच कर साप्ताहिक शुक्रवार की सलामी ली गई। साथ ही उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर मिली खामियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को अपनी वर्दी में रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने व जनता के साथ मधुर व्यवहार स्थापित करने का निर्देश दिया।IMG 20221014 WA0011

इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। साथ ही भोजनालय में पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता जांची। साथ ही डीसीआर, बैरिक, शौचालय आदि का निरीक्षण भीIMG 20221014 WA0012 किया। जहां मिली कमियों को दुरुस्त करने तथा सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इस मौक पर सीओ सिटी अशोक कुमार हापुड़ एसपी महोदय के साथ मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button