खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

हापुड़ पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर

Hapur। जिला पुलिस ने रविवार को दीपवाली के पर्व पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में पुलिस जवानों के साथ मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया।IMG 20221023 WA0109

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि दिपावली खुशियों का त्योहारों है और इसको शान्ति के साथ मनाए और जनपद को प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग करे और उन्होंने कहा कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझें। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिएIMG 20221023 WA0107 मुस्तैद है और किसी भी परेशनी होने पर इमरजेंसी नंबर का उपयोग करे ओर जनपद में आपराधिक गतिविधियों पूर्ण रूप सेIMG 20221023 WA0113 अंकुश लगाने के लिए हापुड़ पुलिस मुस्तैदी से अपने तट पर काम कर रही है जिले के अन्दर कानून व्यवस्था बनाए रखे।

Show More

Related Articles

Back to top button