राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

हापुड़ मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टीरोमियो टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

हापुड़। जनपद में लगातार एसपी महोदय के निर्देश अनुसार हर दिन समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीम जनपद के समस्त ग्राम कस्बा मोहल्ले स्कूल सार्वजानिक जगह चौपाल लगाकर याIMG 20221019 WA0059 घूम-घूम कर महिलाओं तथा कन्नियो को नारी सुरक्षा सशक्तिकरण एवं शासन द्वारा महिला टोल फ्री 108 नम्बर सीयूजी नंबर 112 के बारे में विस्तार रूप से जागरूक कर रही है और अगर कोईIMG 20221019 WA0063 मनचला किसी को परेशान करता है या कुछ अप शब्द बोलता है या किसी प्रकार की धमकी देता है तो वो सीधा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित करे ओर अपने क्षेत्र की चौकी थानेIMG 20221019 WA0060 में बेहिचक होकर अपनी शिकायत दर्ज कराए यूपी और हापुड़ पुलिस सदैव सच के और आप के साथ है।

Show More

Related Articles

Back to top button