
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश जनपद हापुड़ के न्यायाधीश बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ लवली जायसवाल की देखरेख में एवं अपर सिविल जज (जू०डी०) III हापुड़ ओमश्री चौरसिया की उपस्थिति में जिला कारागार डासना गाजियाबाद में हापुड़ से संबंधित विचाराधीन बंदियों के मामलों के निस्तारण हेतु शुक्रवार को जेल लोक अदालत का शुक्रवार को आयोजन किया गया। लोक अदालत में छ वाद देखे गए जिसमे से तीन मामलों को जुर्म स्वीकार के आधार पर स्वीकार निस्तारित कर दिया गया।