
[HAPUR] नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 9 पर देर रात्रि दो लग्जरी कार एक ही दिशा में हाई स्पीड से आने के कारण दोनो लग्जरी कार की आपस में भिड़त हो गई जिससे दोनो लग्जरी कारों के परखच्चे उड़ गए।
आप को बता दे हापुड नगर निजामपुर बायपास एनएच 9 पर मंगलवार को देर रात्रि विपरीत दिशा में आ रही स्विफ्ट और फॉर्च्यूनर की आपस में जोड़ दार टक्कर हो गई गाड़ी में बैठ लोगो घायल हो गए। वहीं एक्सीडेंट होने के बाद आगे पीछे चल रहे वाहनों का तांडव लग गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों कारों को सड़क के किनारे किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और दोनों कारों को लेकर पास की चौकी में खड़ा कर दिया। फिलहाल अभी इस बात का पता नही चल पाया है लग्जरी गाड़ी मालिक कहा के निवासी थे।