खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

हापुड़ में लंगड़ा अभियान जारी लूट के 2.5 लाख बरामद

जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 20 सितम्बर को रात्री में कोफिनो पेमेंट बैंक के रिटेलर से इकबाल मेंहदी देर रात्री बाईक से मोदीनगर पिलखुवा और हापुड़ की ब्रांच से पैसे लेकर जनपद बुलंदशहर लोट रहा था हापुड़ और बुलंदशहर के बॉर्डर पर बाईकसवार बदमाशों ने इकबाल मेंहदी के चलती हुई बाइक पर डंडा मारा जिससे पैसो से भरा बैग सहित इकबाल बाइक से नीचे गिर गया बदमाशो ने अवैध हथियार की नोक पर 9 लाख 50 हजार से भरा हुआ बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। इकबाल मेंहदी ने थाना कपूरपुर पुलिस को सूचित किया तभी से थाना कपूरपुर पुलिस व एसओजी टीम सूचना के आधार पर लूटरो की छान बीन में लग गईं।IMG 20221014 WA0037

हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया शुक्रवार को एसओजी टीम और थाना कपूरपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड हुई जिसमे विकाश पुत्र दीपचन्द को गोली लग गई जिसको उपचार के लिऐ जिला अस्पताल भेज दिया गया बताया जा रहा है विकाश के पास से लूट के 2.50 लाख रूपये व बाईक  और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।IMG 20221014 WA0039

अपराधी विकाश पर जनपद अलीगढ़, हाथरस, गाजियाबाद व हापुड़ आदि जनपदों में लूट चोरी हत्या का प्रयास गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बंधित करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button