खास रिपोर्टहापुड़

हापुड़ में AQI बिगड़ने पर हरकत में आया UPPCB 50 फैक्ट्रियां पर लगाया ताला।

[UP खास रिपोर्ट] हापुड़ में लगातार बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम मैदान में उतर आई है UPPCB टीम ने शुक्रवार को धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में करीब 50 फैक्ट्रियों को बंद कराया।

फैक्ट्रियों में लकड़ी और कोयले के ईंधन से संचालित पाई गई जबकि एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक पर हजार का जुर्माना लगाया।

जनपद हापुड़ की हवा दिन पे दिन खराब हो रही है। जिले में ग्रैप लागू है लेकिन उसके बाद भी प्रदूषण रुकने का नाम नहीं ले रहा जिससे जनपद और आस पास के एरिया के लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन की शिकायतें हो रही है। प्रदूषण विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 फैक्ट्रियों को बंद कराया। साथ ही एमजी रोड पर स्थित एक प्लॉट पर निर्माणधीन फैक्ट्री पर 50 हजार के जुरमाने से दण्डित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button