
Hapur। थाना धौलाना पुलिस ने जुआ खेलते समय दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 700/- रूपये की नगदी और 52 ताश के पत्ते बरामद हुऐ।
धौलाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त महरुद्वीन पुत्र अब्दुल रहीम दूसरा आरोपी महताब पुत्र फजरु निवासी मौ० पिरचौरियान ग्राम देहरा को गिरफ़्तार किया गया दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना धौलाना में पर्चा नाम भरते हुए आवश्यक वैधानिक करवाई की जा रही है।