खास रिपोर्टहापुड़

हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या में दो कुख्यात बदमाशों पर लगी राशुका

[ख़ास रिपोर्ट] हापुड़ कचहरी गेट के सामने 16 अगस्त 2022 को दिनदहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। मृतक हरियाणा के जिला फरीदाबाद के अनंगपुर का रहने वाला था। इस हमले में एक गोली हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को लगी थी। वारदात के दिन ही हत्याकांड में शामिल एक नामजद हत्यारोपी सुनील चचूला ने गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। लखन हत्याकांड के मामले में पुलिस अब तक 16 हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है। जबकि एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था और उसके साथी एक लाख के इनामी अंकित को गिरफ्तार किया था।

16 हत्यारोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल। लखन हत्याकांड में लखन के भाई पवन ने फरीदाबाद के गांव चचूला के रहने वाले सुनील, अनंगपुर के रहने वाले पप्पन उर्फ संजय, वीरू, कुलदीप, सचिन उर्फ सच्चे, अमित उर्फ ऐम्मी, सुभाष, भोलू और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस हत्याकांड से जुड़े शार्प शूटर अंकित समेत 16 हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है।

इनामी शुभम की तलाश में जुटी पुलिस। शूटआउट को अंजाम देने वाले शूटर जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी का रहने वाला मनोज भाटी रविवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया था। हरियाणा के फरीदाबाद के भैंसरावली का रहने वाला अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड में शामिल थाना सारन के नंगला का रहने वाला एक लाख के इनामी शुभम की तलाश में पुलिस टीमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द फरार बदमाश को गिरफ्तार किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button