ग़ाज़ियाबाद

109 मतदान केन्द्र पर होगा हापुड निकाय चुनाव चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात

[UP] हापुड़ की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत में नगर निकाय चुनावों को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी तेज हो गई है। अब निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों को तीन प्रकार के संवेदनशील श्रेणी में चयनित करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए जनपद के 109 मतदान केंद्रों की 20 नवंबर तक रिपोर्ट तैयार करनी होगी। वहीं चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अफसरों द्वारा लगातार सड़क पर फुट पैट्रोलिंग की जा रही है।

बता दें कि हापुड़़ जनपद में कुल तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत हैं। जहां नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए 109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद हापुड़ में 68, पिलखुवा में 22 और गढ़मुक्तेश्वर में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि, बाबूगढ़ नगर पंचायत में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीन प्रकार के संवेदनशील श्रेणी में चयनित किए जाएगे।

खतरे वाले केंद्रों को अतिसंवेदनशील प्लस के रूप में चयनित।इसमें चुनाव के दौरान कम गड़बड़ी वाले केंद्रों को संवेदनशील, ज्यादा गड़बड़ी की संभावना वाले मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और ज्यादा खतरे वाले केंद्रों को अतिसंवेदनशील प्लस के रूप में चयनित किया जाएगा। इन केंद्रों को चिन्हित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मेधारूपम को 20 नवंबर तक रिपोर्ट तैयार कर सौंपनी है।

चार बूथों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट होगा तैनात। संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील वाले बूथों पर जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। यह मजिस्ट्रेट बूथों पर बिजली पानी शौचालय रैप चार दीवारी संकरे रास्ते आदि की भी रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपेगे। इसके लिए अधिकारियों ने बूथों का भ्रमण भी शुरू कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button