
(सुहैल सैफी) हापुड़ पुलिस द्वारा लगातार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार की शाम को चौकी प्रभारी सिकंदर गेट चौकी राजबीर सिंह और उनकी टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मजीदपुरा तिराहे के पास से दुष्कर्म के अपराधिक मामले में फरार चल रहा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया और आप को बता दे जिसके खिलाफ़ हापुड़ नगर कोतवाली में दुष्कर्म व अन्य धारों में मुकदमें पंजीकृत हैं जिसकी पहचान कुछ इस प्रकार हुई है मईनुद्दीन पुत्र मुन्ना हाल पता गली नम्बर 1 मजीदपुरा हापुड़।