खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

14 लाख की धनराशि गबन करने वाले कैशियर को सात वर्ष का कारवास।

हापुड़। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई सच की विजय अस्पातल के फर्जी दस्तावेज तैयार करके 14 लाख की धनराशि गबन करने वाला कैशियर को 7 वर्ष का करवास की सजा सुनाई है आरोपी पर साथ ही 26 हज़ार का दंड लगाया अभियोजन अधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने बताया कि कि 4 जुलाई 2019 को कोतवाली पुलिस से मेरठ रोड स्थित मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर विजय भास्कर ने शिकायत की। जिसमें उन्होंने अस्पताल में कैशियर के पद पर तैनात क्रिस्टोफ उर्फ चिंटू निवासी धर्मपुर कलां थाना, मुरादाबाद व हाल पता आवास विकास कालोनी मेरठ रोड ने रसीदों में हेराफेरी कर 14 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की। तभी से ये मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह की अदालत में विचारधीन था। सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फैसला सुनाते हुऐ दोषी को सात वर्ष का कारवास ओर 26 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया और अर्थदंड न देने पर दोषी को 15 की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button