
[HAPUR] हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 16 लाख रुपए की 185 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में तस्करी कर हरियाणा से लाखों रुपए की शराब बिहार की ओर से लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने लुहारी चौराहा के पास संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच एक कैंटर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर जांच की, तो उसमें तस्करी कर लाई गई। 185 शराब की पेटी बरामद की गई। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। जिनके बारे में जांच की जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत 16 लाख रुपए है।
सीओ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजकुमार उर्फ बोबी जाटव ग्राम बिजौली थाना खरखौदा मेरठ, हाल पता न्यू नाक्षीपुर थाना गंगानगर मेरठ है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता है। जो बरामद शराब को हरियाणा राज्य से बिहार राज्य बेचने हेतु ले जा रहा था। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।