ग़ाज़ियाबाद

30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला चाउमीन व्यापारी पकड़ा गया

[UP] गाजियाबाद में एक हफ्ते पहले व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को लिंक रोड थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

कड़कड़ मॉडल निवासी राजेश राघव ने 1 फरवरी को इस संबंध में FIR कराई थी। राजेश राघव के मुताबिक, अज्ञात नंबर से उन्हें 31 जनवरी की रात में कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर अपने 12 वर्षीय बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 4 दिन में 30 लाख रुपयों का इंतजाम कर ले।Screenshot 2023 02 07 23 37 05 85 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 640x420लिंक रोड थाना पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को कीश्वर कुमार नायक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वो भी कड़कड़ मॉडल की सरस्वती कॉलोनी में रहता है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वो राजेश राघव के मकान में किराए पर रहता था और राजेश के साथ मिलकर काम भी करता था। अब वो कड़कड़ मॉडल में चाऊमीन का ठेला लगाता है। फिलहाल ये काम धंधा ठीक नहीं चल रहा था।

आरोपी कीश्वर कुमार नायक को पहले से जानकारी थी राजेश राघव के पास अच्छी-खासी रकम है। इस बीच आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिल गया, जो चालू हालत में था। आरोपी ने उसी मोबाइल से राजेश को फोन करके रंगदारी मांग ली और फिर मोबाइल व सिम को तोड़कर फेंक दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button