
[उत्तर प्रदेश ] बाराबंकी की रहने वाली एक बच्ची, उम्र 5 साल। वो अब कभी l मां नहीं बन सकती। क्यों? क्योंकि 25 जुलाई को उसके पड़ोस में रहने वाले 40 साल के एक आदमी ने उसके प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाला। उसे शराब पिलाई और उसके साथ रेप किया। वो खेत में तड़पते-तड़पते बेहोश हो गई। होश आया तो तालाब में पड़ी थी। शरीर नुचा-कुटा और खून से लथपथ। जैसे-तैसे तालाब के किनारे आई और दोबारा बेहोश हो गई।
घटना को 10 दिन बीत चुके हैं। बच्ची अभी अस्पताल में भर्ती है। उसका एक ऑपरेशन हो चुका है। एक और ऑपरेशन होना बाकी है। डॉक्टर का कहना है कि उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज हो चुका है। उसकी हालत अब तक स्थिर नहीं है।मां कहती हैं कि मेरी छोटी सी बच्ची घंटों पानी में पड़ी रही। असहनीय दर्द बर्दाश्त किया। कोई और बच्ची होती तो शायद इतना झेल नहीं पाती। लेकिन मेरी बच्ची लड़ी और अब भी लड़ रही है ।
जब से उसके साथ ये हादसा हुआ है, वो मुझसे चिपकी रहती है। एक रात भी पूरी नींद नहीं सोई। चौंक कर जाग उठती है। रात में चीख कर रोने लगती है।
वो जागते हुए तो ज्यादा कुछ नहीं बोलती, लेकिन नींद में उसका डर जाग जाता है। रात भर उसके सिर पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं। रिश्तेदारों का फोन आता। वो समझाते और हिम्मत रखने के लिए कहते। लेकिन मैं तो मां हूं। अपनी बच्ची को इस हालात में कैसे देखूं।डॉक्टरों ने उसकी दूसरी सर्जरी के लिए भी कहा है। लेकिन अभी बच्ची की हालत इतनी नाजुक है कि वो सर्जरी नहीं हो पाएगी। डॉक्टरों ने बच्ची की मां को बताया कि उसके शरीर का निचला हिस्सा खराब हो चुका है। इसलिए सर्जरी के बाद भी चांसेज हैं कि वो बच्ची कभी मां नहीं बन पाएगी।
आखिर में पुलिस ने आरोपी को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बच्ची का परिवार चाहता है कि जैसे उसने उनकी बच्ची को तड़पाया, वैसे ही उसे भी तड़पाया जाए और जल्दी से जल्दी फांसी की सजा सुनाई जाए।