खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशहापुड़

6 आईएएस अफसरों के तबादले हापुड़ HPDA वीसी अर्चना शर्मा बनी हाथरस डीएम।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए है। पहले 11 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए है। जिसमें एस राज लिंगम को वाराणसी का डीएम बना दिया गया है। अभी तक वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा डीएम का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे।

वहीं आईएएस अधिकारी दीपा रंजन को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है उन्हें बांदा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं अनुराग पटेल प्रतीक्षारत किये गए है। कुल पांच जिलों के डीएम बदले गए हैं।

तबादलों के क्रम में रमेश रंजन को कुशीनगर का डीएम बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले एस राज लिंगम कुशीनगर के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे। वहीं आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को बदायूं का डीएम नियुक्त किया गया है।

वहीं हापुड़ एचपीडीए की वीसी अर्चना वर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें हाथरस जिले का डीएम बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button