
[HAPUR] 74वें गणतंत्र दिवस-2023 के शुभ अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाइन हापुड़ में भव्य परेड का आयोजन हापुड़ रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री दिनेश खटीक राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रमाण ग्रहण किया गया एवं परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गयी तथा परेड द्वारा मार्च पास्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व पालन कराने की शपथ दिलायी गयी। रैतिक परेड के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह(पदक) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किए इस अवसर पर जिलाधिकारी मेघा रुपम व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।