स्वतंत्र विचार

ADG-IG मेरठ परिक्षेत्र महोदय ने कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया

हापुड। जिले के गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला मां पुष्पावती पूठ गंगा घाट पर मेला लगाता है। इसको लेकर उच्च अधिकारी तैयारियां का जा रही हैं। शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने एडीजी मेरठ जोन आईजी मेरठ हापुड़ जिलाधिकार मेधा रूपमIMG 20221029 WA0025 एसपी महोदय दीपक भूकर गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की व्यवस्था और जायजा लेने गढ़मुक्तेस्वर क्षेत्र के मेले स्थल पर पहुंचे जहां एडीजी आईजी मेरठ जोन ने मेले में समस्त तैयारियों ओर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एवं पार्किंग रूट से संबंधित चीजों का निरक्षणIMG 20221029 WA0027 किया जहां उन्होने कहा मेले को सुंदर बनाने में हर संभव प्रयास करे और किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सेवा मिलनी चाहिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button