
हापुड़। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा पुलिस बल के साथ मुख्य मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त करते हुए स्थानीय लोगो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि आगामी त्योहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, हापुड़ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य बाजारों और मार्गो का निरीक्षण कर सुरक्षा
व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही पैदल गस्त कर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु और जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापारियों से वार्ता की निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा और सीओ सिटी अशोक कुमार और एसडीएम दिग्विजय सिंह नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय व
अन्य पुलिस अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।