
Hapur। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा व सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बुधवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को त्योहारों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
हापुड़ एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा व सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों बाजारों मुख्य चौराहों और धार्मिक स्थलों के आसपास पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी पुनीत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।