खास रिपोर्टअलीगढ

ATM से निकले 100 की जगह 500 के नोट लोगो का लगा तातां

जनपद अलीगढ़ के खैर स्थित अग्रसेन मार्केट में भी ऐसा हुआ जहां एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे जिसके बाद इस एटीएम में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और लोग ऐसा करते हुए अपनी जेब भरते चले गए दरअसल ये एटीएम अग्रसेन मार्केट में लगा हुआ था जिसमें तकनीकी खराबी के कारण 100 के जगह 500 के नोट निकल रहे थे। इस दौरान इस एटीएम से कुल 18 ट्रांजेक्शन्स हुईं जिससे बैंक को 1 लाख 96 हजार का चूना लग गया।

बैंक अधिकारी को इस बात का तब पता चला जब पैसे निकालने आए एक शख्स के भी 100 की जगह 500 रुपये निकले और इसकी सूचना फिर उस शख्स ने एटीएम के गार्ड को दी और गार्ड ने ये जानकारी बैंक अधिकारी को दी जिसके बाद एटीएम को बंद कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button