खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाबुलंदशहरराज्यराष्ट्रीय समाचार

Bulandshahr। पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि

(Aabid Ali) जनपद बुलंदशहर रिजर्व पुलिस लाइन में प्रत्येक वर्ष की भाँति पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा उन वीर जवानों की याद में पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।IMG 20221021 WA0036

पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर 1959 को हुए लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के समीप केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी आर पी एफ ) के जवानों द्वारा पैट्रोलिंग करते समय चीनी सैनिकों द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया था अगले दिन अपने जवानों की तलाश में जब हमारे देश के सी आर पी एफ की टीम जब गयी तो वहां पहले से घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके दौरान सी आर पी एफ बल के 10 जवान शहीद हो गए व अन्य कुछ जवान घायल हो गये।IMG 20221021 WA0035

जनवरी 1960 में भारत के भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिये गये निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिस कर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष (पुलिस स्मृति ) मनाया जाने लगा उसी दिन से उन वीर जवानों की शहादत में प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत वर्ष में 21 अक्टूबर के दिन इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस (नेशनल पुलिस डे )के रूप मनाया जाता है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर,करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भी नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय मे भी अवगत कराया, एवं शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम की जानकारी कर उनको हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और कहा कि कभी भी किसी प्रकार की समस्या आने पर नि संकोच मुझसे आकर मिल सकते है। समस्त पुलिस परिवार आपके साथ है ।

और अन्य उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी बडी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते है इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेंद्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंगबली चौरसिया, सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती अनुकृति शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button