खास रिपोर्टनोएडा

CM योगी ने गौतमबुद्धनगर को लेकर कही बड़ी बात कोई भी स्थान अभिशप्त नहीं

[दुनिया] उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से गौतमबुद्धनगर के नोएडा के दर्जनों दौरे करने वाले योगी आदित्यनाथ ने इस शहर को अभिशप्त स्थान की छाया से दूर करने का बड़ा प्रयास किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले तमाम नेता कुर्सी चले जाने के डर के कारण नोएडा नहीं जाते थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े मिथक को तोडऩे की मुहिम झेड़ी और लगातार यहां का दौरा किया।ग्रेटर नोएडा में सोमवार को भी बड़े डेटा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल के नेताओं को निशाने पर लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गौतम बुद्ध नगर जिले को एक अभिशप्त स्थान माना जाता था। कई मुख्यमंत्री तो यहां आने से डरते थे। उनको डर था कि यह जिला अभिशप्त है और यहां का दौरा करने वाले सीएम की कुर्सी ही चली जाती है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह तो सोचने वाली बात है कि कोई जिला कैसे अभिशप्त हो सकता है। पहले तो गौतम बुद्ध नगर को एक अभिशप्त स्थान माना जाता था। सरकार बनने के बाद जब हमने नोएडा की यात्रा प्रारम्भ की थी। तो हमारे विपक्ष मित्रों ने कहा था कि आपकी कुर्सी खतरे में है। मैंने कहा था कि कुर्सी किसी के साथ नहीं जाती है। जो (कुर्सी) कल जानी है, वो आज चली जाए। मैं प्रदेश की जनता के साथ धोखा नहीं कर सकता।

 

Show More

Related Articles

Back to top button