दिल्ली

DELHI। चांदनी चौक विधानसभा समस्याओं को जागरुक करने पर मिली जान से मारने की धमकी

[DELHI] चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को व्हाट्सप्प और अन्य सोशल मीडिया पर उजागर करना पड़ गया भारी। पीड़ित को मिल रही है लगातार गुंडों द्वारा जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दिल्ली उपराज्यपाल व पुलिस कमिश्नर तथा डीसीपी दरियागंज को पत्र देकर की गुंडों पर कारवाई की मांग।

जानते हैं क्या है पूरा मामला

चांदनी चौक विधानसभा चितली कबर जामा मस्जिद दिल्ली 06 निवासी उजैर खान s/० शमीम खान अपनी विधानसभा चांदनी चौक की समस्या को सोशल मीडिया नेटवर्किंग की मदद से अपने आस पास होने वाली घटना को लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट करता रहता है।

इसी बीच चांदनी चौक के माननीय विधायक श्री प्रहलाद सिंह के खास आदमी बताते हुऐ लगातर पीड़ित उजैर खान को जान से मारने पीटने की धमकी और झूठे केस में फसाने की कॉल मैसेज आ रहे है।

पीड़ित उजैर खान को लगातर अज्ञात गुंडों की तरफ से ये मैसेज आ रहे है अगर तूने विधायक जी के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में लिखना बंद नहीं किया तो हम तेरा वह हाल करेंगे तेरे घर वाले भी तेरे को पहचान नहीं पाएंगे तू जानता नही। तुझे तो हमारे जाहिद बॉस पीटने वाले थे शुक्र कर हमने बचा लिया तू अब विधायक जी के खिलाफ बोलना बंद कर वरना तेरा और तेरी फैमिली का अंजाम बहुत बुरा होगा।IMG 20221105 230448

वही पीड़ित द्वारा मैसेज वाले नम्बर का पता करा गया तो आम आदमी पार्टी का एरिया लीडर बताने वाला शाकिर नाम का व्यक्ति निकला जिसके सम्बन्ध चांदनी चौक के विधायक से है।

गुंडों द्वारा कॉल मैसेज से भयभीत होकर पीड़ित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री व दिल्ली के राज्यपाल और साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर तथा डीसीपी दरियागंज को पत्र देते हुऐ कारवाई की मांग की।

Show More
Back to top button