
इस्लामी कैलेंडर तारिक के मुताबिक़ चांद का तीसरा महीना, रबी-उल-अव्वल माना जाता है जो अब शुरू हो चुका है ये चांद का तीसरा महीना पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की (विलादात) जन्म और (वफात) मृत्यु का महीना है। पैग़म्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की (विलादात) जन्म और (वफात) मृत्यु की तारीख़ 12 ही है, यानी चांद की 12 तारिक को रबी-उल-अव्वल और ईद-मिलाद-उन-नबी कहा जाता है।